मनाई गई शहीद रामप्रवेश की चौथी पुण्यतिथि
- सांसद, विधायक, जिपं सदस्य संग पहुंचे पूर्व विधायक

बलियाः जनपद बलिया के टंगुनिया गांव में सोमवार को शहीद रामप्रवेश यादव की चौथी पुण्यतिथि मनाई गई। शहीद रामप्रवेश यादव के आदमकद प्रतिमा पर हर किसी ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया।
नम आंखों से सांसद-विधायक ने दी श्रद्धांजलि
सांसद रविंद्र कुशवाहा, विधायक धनंजय कन्नौजिया, पूर्व विधायक गोरख पासवान, ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह, जिपं सदस्य हरेराम यादव, दिनेश यादव रक्षक, मृत्युंजय शुक्ला, महेश यादव, शशिप्रकाश चैरसिया समेत अनेक लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
शहीद रामप्रवेश यादव के प्रतिमा के सामने हुई वीरगाथा की चर्चा
वक्ताओं ने शहीद रामप्रवेश यादव के शौर्यगाथा और वीरता का विस्तार से चर्चा किया। जिससे परिजनों और गांव के मौजूद हर किसी की आंखे नम हो गई और देश की सरहद पर वीरगति पाने वाले गांव के बेटे के खोने का गम ताजा हो गया।