बिल्थरारोड के मेगा शिविर में लगा 3785 कोरोना वैक्सीन
चार गांवों के पांच स्थानों पर लगा था वैक्सीन शिविर

बलियाः उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को मेगा वैक्सीन अभियान के तहत शिविर में सीयर सीएचसी द्वारा कुल 3785 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया। अधीक्षक डा. तनवीर आजम के देखरेख में अकेले सीयर अस्पताल में 18 प्लस उम्र के 500 ओर 45 प्लस उम्र के करीब 715 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान मौजूद भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को जमकर मशक्कत करना पड़ा।
चार गांवों के पांच स्थानों पर लगा था वैक्सीन शिविर
इसके अलावा चार गांव चैनपुर गुलौरा, ससना बहादुरपुर, मोलनापुर एवं छिटकियां गांव के पांच स्थानों पर कैंप लगाया गया। जहां कुल 2570 लोगों को वैक्सीन लगाया गया। सबसे कम 370 वैक्सीन मोलनापुर में लगाया गया। ससना बहादुरपुर में भी वैक्सीन लगवाने के लिए जबरदस्त भीड़ जुटी।