बेल्थरारोड में 55.61 करोड़ में बनेंगी 31 सड़क, नौ पुलिया भी स्वीकृत

विधायक ने किया सड़क पुलिया निर्माण में बेपरवाह एक्सईएन की शिकायत

बलियाः बेल्थरारोड में 55 करोड़ 61 लाग रुपए की लागत से पीडब्ल्यूडी की कुल 31 सड़कों का निर्माण होगा। जिसका बजट स्वीकृत हो गया है। साथ ही नौ पुलिया का भी प्राकलन तैयार है। जिसका निर्माण जल्द ही शुरु होगा। उक्त बातें बिल्थरारोड के सुभासपा विधायक हंसू राम ने अपने प्रथम प्रेसवार्ता में शुक्रवार को जिपं डाकबंगला में तिमाही उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा। उन्होंने क्षेत्र के विकास और विभिन्न कार्यों के लिए किए गए सकारात्मक पहल एवं सदन में हुई चर्चा की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विकास के विभिन्न मांगों पर सरकार का सकारात्मक सहयोग मिलने पर संतोष जताया लेकिन बिजली और सुरक्षा व्यवस्था पर सरकार की व्यवस्था पर दुख जताया। कहा कि बिजली और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने में सरकार विफल रही है। कहा कि सड़क और पुलिया निर्माण में लापरवाही करने वाले पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग के एक्सईएन के खिलाफ उन्होंने शासन से सीधे शिकायत भी किया। जिसके बाद विभागीय कार्य तेज हो गया। उन्होंने बताया कि स्वीकृत 21 सड़कों के अलावा 46 और सड़क एवं पुल के निर्माण के लिए प्रस्ताव सरकार तक पहुंचा दी गई है। कुण्डैल-सोनाडीह मार्ग और नगरा-मलफ मुख्य मार्ग के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा रही है। यहां भी जल्द ही निर्माण शुरु होगा। उन्होंने बताया कि बेल्थरारोड को हेल्थ हब बनाने के लिए यहां इब्राहीमपट्टी समेत दो स्थानों पर 100 बेड के हाईटेक अस्पताल के स्थापना का प्रयास कर रहे है। जहां आमजन के लिए एमआरआई से लेकर वेंटिलेटर और हर तरह के पैथोलाॅजी समेत उच्चस्तरीय आईसीयू की सुविधा होगी। इसके लिए शासन स्तर से वार्ता हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *