धूमधाम से मनाया गया कांशीराम साहब का 15वां परिनिर्वाण दिवस समारोह
बसपा के दिग्गज नेता रहे छट्ठू राम ने कांशीराम को किया नमन

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड में तिरनई खिजिरपुर गांव स्थित रविदास मंदिर पर शनिवार को कांशीराम साहब का 15वां परिनिर्वाण दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। बसपा सरकार में दर्जा प्राप्त पूर्व मंत्री रहे छट्ठू राम ने कांशी राम साहब को नमन किया। कहा कि देश के आखिरी कतार में खड़े लोगों के सामाजिक आजादी के प्रणेता कांशीराम साहब आजाद भारत के दूसरे गांधी है। जिन्होंने देश में हर दलितों, शोषितों को सर उठाकर जीने का हक दिलाया।
हर किसी ने कांशीराम को किया नमन
समारोह में बड़ी संख्या में लोगों ने कांशीराम साहब को पुष्पांजलि अर्पितकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अजीत राव, कैप्टन गुलाबचंद्र मौर्य, रामसागर पटेल, ललन राम, संजय पासी, राहुल पासवान, दीपक राजभर, मोहन राम, दंगल पटेल समेत अनेक लोग मौजूद रहे। संचालन जनरंजन कवि ने किया।