बजट सत्र में हुआ बेहतर कामकाज, 129 प्रतिशत रही उत्पादकता: लोकसभा अध्यक्ष – CMG TIMES

नई दिल्ली । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को बजट सत्र की समाप्ति और सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिये स्थगित करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह सत्र 31 जनवरी, 2022 को आरंभ हुआ था। इस सत्र के दौरान कुल 27 बैठकें हुईं, जो लगभग 177 घंटे 50 मिनट तक चलीं। आठवें …
The post बजट सत्र में हुआ बेहतर कामकाज, 129 प्रतिशत रही उत्पादकता: लोकसभा अध्यक्ष appeared first on CMG TIMES.