टेकऑफ के 10 मिनट बाद केबिन में भरा धुआं, विमान ने की आपात लैंडिंग – CMG TIMES

दोहा/नई दिल्ली । दोहा से लंदन जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट में रविवार को बड़ा हादसा होते बचा। उड़ान के दौरान इस फ्लाइट में अचानक से धुंआ निकलने लगा, जिसके बाद इसे दोहा एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतारा गया। इस विमान में 100 यात्री सवार थे, आपात स्थिति में विमान उतारकर सभी यात्रियों …
The post टेकऑफ के 10 मिनट बाद केबिन में भरा धुआं, विमान ने की आपात लैंडिंग appeared first on CMG TIMES.