ससना बहादुरपुर गांव में काली माता पूजनोत्सव संपन्न
प्रधान बलदेव यादव के देखरेख में हुआ पूजनोत्सव

बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लाक के ससना बहादुरपुर गांव में बुधवार को वार्षिक काली माता पूजनोत्सव समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं जुटी और झंडा पताका के साथ जयकारे लगाएं गए। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन पूजन के बाद पूरे गांव में प्रसाद वितरण किया गया। प्रधान बलदेव यादव जी के देखरेख मां काली पूजनोत्सव सकुशल संपन्न हुआ।
गांव को महामारी और प्राकृतिक आपदा से बचाने की हुई प्रार्थना
झंडा पताका के साथ युवकों ने गांव को महामारी, संक्रामक बीमारी और किसी भी तरह के आपदा से बचाने की कामना की। पूजनोत्सव में रामाशंकर बाउल, विपिन सिंह, सत्यानंद सिंह, परमात्मानंद सिंह, धर्मदेव सोखा, बलिराम राजभर, राणा प्रताप, इंद्रजीत, कुंवर बहादुर, संतोष, पप्पू, सुनिल, जयकरण, धन जी, रवि सोनू, धनंजय सिंह समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।