सरयू के बाढ़ में डूब गए सैकड़ों बिजली के पोल
करीब दो किलोमीटर में सैकड़ों विद्युत पोल पानी में डूबा

बलियाः सरयू में आई बाढ़ से लबालब भरे कोइला मुहान ताल में इन दिनों सैकड़ों बिजली के पोल डूब गए है। अवायां विद्युत उपकेंद से जुड़े हल्दीरामपुर के आसपास करीब दो किलोमीटर तक के 11 हजार के मुख्य विद्युत पोल एवं एलटी तार वाले विद्युत पोल पूरी तरह से पानी में डूबे हुए है। जिससे बड़ी घटना की आशंका बनी रहती है।
हल्दीरामपुर के पास सरयू के पानी से लबालब भरा है कोइली मुहान ताल
सिकंदरपुर करमौता से इन्हीं पोल के सहारे बिल्थरारोड के अवायां विद्युत उपकेंद्र तक बिजली आती है और एलटी तार के सहारे कुछ विद्युत पोल से गांव में भी बिजली आपूर्ति की जा रही है। कोइली मुहान ताल में सरयू का पानी भर जाने से यहां के सैकड़ों विद्युत पोल पानी में डूबे हुए है। जिसके कारण विद्युत आपूर्ति के दौरान लोकल फाल्ट होने पर इसे दुरुस्त करना विद्युतकर्मियों के लिए जान जोखिम में डालने जैसा है।