बैंक खाते से गायब पैसे के लिए पांच माह से चक्कर लगा रही पुतुल
इलाहाबाद बैंक खाते से महिला का गायब हुआ पैसा

बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के रछौली गांव की मूल निवासी पुतुल मिश्रा के बैंक खाते से पैसा गायब हो गया। मार्च महीने में ही चार बार में 40 हजार रुपया बैंक खाते से निकाल लिया गया। जबकि महिला एटीएम का प्रयोग नहीं करती है। अब महिला आपने पैसे के लिए बैंक का लगातार चक्कर लगा रही है लेकिन बैंक वाले महिला के दर्द को अनसुना कर रहे है। जिसके कारण महिला पिछले पांच माह से बैंक का चक्कर लगा रही है।
बैंक को सूचित करने के बाद भी निकल गए 40 हजार
पुतुल मिश्रा ने अपने बच्चों के पढ़ाई के लिए जमीन बेचकर कुछ पैसा जुटाया था और बैंक खाते में जमा किया था। जिसकी जानकारी के लिए वह मार्च महीने में बैंक गई तो पहले से ही बैंक से पैसे निकाले जाने की सूचना पर वह हैरान हो गई। बैंक को बताया तो कोई कार्रवाई नहीं हुई और अगले दो दिनों में फिर से पैसे निकाल लिए गए। मामले की सूचना उभांव थाना से लेकर साइबर क्राइम तक से गुहार लगाया किंतु अब तक कोई सफलता नहीं मिल सका।