बिल्थरारोड में राजकीय स्कूल में मिला प्रेमी का शव, गला दबाकर हत्या
- चकिया गांव से प्रेमिका हिरासत में, हत्यारा फरार, जांच को पहुंचे रसड़ा सीओ

बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के चकिया गांव में सोमवार को प्रेमप्रसंग मामले में राजा राजभर (24) की गला दबाकर हत्या कर दी गई। जिसका शव चकिया प्राथमिक स्कूल परिसर स्थित हैंडपंप के पास दीवार से सटाकर रखा गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। रसड़ा सीओ शिवनारायण वैस ने मौका मुआयनाकर मामले की जांच तेज कर दी। पुलिस ने मामले में मृतक की कथित प्रेमिका अनिसा कुमारी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। जबकि हत्याकांड में प्रेमिका के भाई की मुख्य भूमिका बताई जा रही है। जो घटना के बाद से ही गांव से फरार है। जिसकी पुलिस ने तलाश शुरु कर दी। इधर घटना के बाद परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। मृतक अपने चार भाईयों में दूसरे नंबर पर अविवाहित था। परिजनों की माने तो राजा के घर के पास ही अपने ननिहाल में रहने वाली अनिसा राजभर से प्रेम प्रसंग चल रहा था। अनिसा राजभर अपने भाई राजू राजभर के साथ चकिया गांव में अपने नाना हीरा राजभर के यहां रहती थी। राजा राजभर रात में करीब नौ बजे खाना खाकर घर के बाहर गिरे बालू को बोरियों में भर रहा था। जिसके बाद से वह रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने ही राजा को फोन कर बुलाया। जिसके बाद उसके भाई ने अपने साथियों और रिश्तेदार के साथ मिलकर राजा राजभर का गला दबाकर हत्या कर दिया और शव को पास के स्कूल में दीवार से टेकाकर रखने के बाद फरार हो गया। प्रेमिका अनिसा राजभर गड़वार थाना के असनवार गांव की निवासी है। जो अपने भाई के साथ ननिहाल में रहती थी। हत्यारों की तलाश में पुलिस ने छापामारी तेज कर दिया है।
छ वर्ष से अपने ननिहाल में रहती थी अनिसा
चकिया गांव निवासी हीरा राजभर की चार बेटियां ही थी। उम्र ढलने के कारण देखभाल के लिए हीरा राजभर ने अपनी एक बेटी के पुत्री को ननिहाल में बुला लिया। जहां अनिता रहकर अपने नाना का देखभाल करती थी। हीरा राजभर ने अपना एक खेत भी अनिसा के मां के नाम कर दिया था। जिसके कारण अनिसा अपने भाई के साथ रहकर खेती भी देखा करती थी। इस बीच गांव के राजा राजभर से उसके संबंध हो गए। जिसका परिजन और भाई विरोध करते थे।
घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक, पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग
हत्याकांड की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक गोरख पासवान चकिया गांव पहुंचे और राजा राजभर के परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने का भरोसा दिया। पूर्व विधायक गोरख पासवान ने उभांव इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र से पूरे मामले की चर्चा की और निष्पक्ष जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
जांच के लिए राजकीय स्कूल में जमी रही पुलिस, भय से नहीं पहुंचे छात्र
चकिया प्राथमिक स्कूल परिसर स्थित हैंडपंप के पास हत्याकर फेंके गए युवक के शव मामले की सोमवार को पूरे दिन पुलिस जांच में जुटी रही। जबकि हत्याकांड की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। स्कूल में शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्कूल के मुख्य गेट पर ही उभांव थाना पुलिस की गाड़ियां लगी रही। स्कूल में पुलिस के आने और शव मिलने की घटना के भय से एक भी छात्र स्कूल में नहीं पहुंचे। हालांकि प्रधानाचार्या प्रेमलता और अन्य शिक्षक स्कूल में ड्यूटी पर जमे रहे।