बिल्थरारोड तहसील सभागार में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस
एसडीएम सर्वेश यादव ने 68 में 8 मामलों का किया निस्तारण

बलिया: जनपद बलिया के बिल्थरारोड तहसील सभागार में शनिववार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। एसडीएम सर्वेश यादव के समक्ष करीब 68 फरियादियों ने अपनी समस्या सुनाई। इनमें आठ मामलों का एसडीएम ने मौके पर ही निस्तारण हो गया। जबकि शेष शिकायती पत्र के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय में निस्तारण के निर्देश दिए।
छाएं रहे राजस्व, बिजली, आपूर्ति और पुलिस संबंधित मामले
समाधान दिवस पर अधिकांश राजस्व समेत पुलिस, चकबंदी, आपूर्ति, ब्लाक और अतिक्रमण के मामले छाएं रहे। संपूर्ण समाधान दिवस पर तहसील परिसर में फरियाद लेकर पहुंचने वालों की भीड़ लगी रही। दोपहर दो बजे तक एसडीएम ने मामलों की सुनवाई की। इस दौरान तहसीलदार ओपी पांडेय, बीईओ सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, एडीओ शशांक सिंह, देवेंद्र वर्मा समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे।