बिल्थरारोड एसडीएम सर्वेश यादव को प्रधान प्रतिनिधि ने सौंपा ज्ञापन
ससना गांव के खेल मैदान और काली स्थान को अतिक्रमण से बचाने की मांग

बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लाक के ससना बहादुरपुर गांव में काली स्थान और खेल मैदान का अतिक्रमण किया जा रहा है। जिससे इसका अस्तित्व मिटने के कगार पर है। शनिवार को प्रधान बलदेव के लिखित शिकायती पत्र को लेकर प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर यादव उर्फ बाउल ग्रामिणों के साथ बिल्थरारोड तहसील पहुंचे।
खेल मैदान और काली स्थान को अतिक्रमण से बचाने की मांग
बाउल यादव ने एसडीएम से गांव के खेल मैदान और काली स्थान को अतिक्रमण से बचाने की गुहार लगाई। बाउल यादव ने बताया कि गांव के कालीस्थान खाता सं. 00584, आराजी नंबर 380, रकबा 0.1820 हेक्टेयर भूमि काली स्थान और खाता सं. 0587 आराजी नंबर 332 के तहत रकबा 0.121 हेक्टेयर भूमि खेल के मैदान के नाम भूराजस्व में दर्ज है। जिसका आसपास के लोगों द्वारा ही अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसका प्रधान ने पैमाइश कराकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है। इस दौरान राजेंद्र सिंह समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।