बाढ़ से घिरे बहाटपुरवासियों तक नाव से पहुंचे पूर्व विधायक गोरख पासवान
बच्चों में बांटी बिस्कुट और टाॅफी, वर्तमान सरकार के अमानवीयता को कोसा

बलियाः जनपद बलिया के बिल्थरारोड सरयू से सटे बिल्थरारोड में कोइली मुहान ताल में आई बाढ़ से आसपास के करीब 52 गांव के खेत और आबादी पूरी तरह से घिर गया है। यहां लगभग पांच हजार एकड़ उपजाऊ भूमि में लगा करोड़ों का धान पानी में बर्बाद हो चुका है। बहाटपुर और खेतहरी की आबादी पानी से घिरी है। जहां आने जाने के लिए नाव ही एकमात्र सहारा है। इन पर अधिकारियों की नजर नहीं पड़ रही है। पूर्व विधायक गोरख पासवान अपने समर्थकों के साथ आज बहाटपुरवासियों के बीच पहुंचे। नाव से जाने के दौरान पूर्व विधायक ने पूरे क्षेत्र की स्थिति का जायजा लिया और आबादी में पहुंचकर बच्चों को बिस्किट और टाॅफी बांटा। जिसे पाकर बच्चे खुश हुए।
बोले पूर्व विधायक गोरख पासवान
पूर्व विधायक गोरख पासवान ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में अब तक वर्तमान जनप्रतिनिधि के न आने की घोर निंदा की और इसे सरकार की अमानवीय बताया। कहा कि जनप्रतिनिधि का अपने क्षेत्र के लोगों के प्रति संवेदना न हो और विकट परिस्थितियों में लोगों के बीच न पहुंचे। यह अपने जिम्मेदारी से भागने जैसा है जो पद के गरीमा को शोभा नहीं देता। बताया कि कोइली मुहान ताल से घिरे 52 गांव में महज दो नाव लगाने की प्रशासन ने खानापूर्ति की है। टापू बने आबादी में अनेक रिहायशी झोपड़ी पहले ही जमीनदोज हो चुकी है। बहाटपुर निवासी फुलझारी देवी, राबड़ी देवी समेत अनेक महिलाओं ने बताया कि गांव के प्रधान कभी कभी आते है और समस्या पूछकर चले जाते है लेकिन क्षेत्रीय विधायक और अन्य नेता यहां आते ही नहीं है। गांव को बाढ़ में किसी तरह की सरकारी सहायता और सरकार के योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस दौरान सुरस्वती देवी, प्रधान प्रतिनिधि मुन्ना गुप्ता, श्यामनारायण पासवान, सुरेंद्र यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।