नाव से स्कूल जाती है बाढ़ प्रभावित बहाटपुर की छात्राएं

नाव पर एकदूसरे की हिम्मत बढ़ाती है बेटियां

बलियाः जनपद बलिया में कोरोनाकाल के कारण लंबे समय बाद स्कूल खुला तो कोइली मुहान ताल का बाढ़ बहाटपुर के छात्रों की पढाई में सबसे बड़ा बाधक बन गया। पानी से घिरे सीयर ब्लाक के शाहपुर अफगां गांव अंतर्गत बहाटपुर से निकलने वाले सभी रास्ते पानी में डूबे हुए है और नाव ही एकमात्र रास्ता है। बावजूद यहां के छात्रों ने हिम्मत नहीं हारी और नाव से ही हर दिन स्कूल जाते आते है।


नाव पर एकदूसरे का हौसला बढ़ाते है छात्र
नाव पर डर लगने पर छात्र ही एकदूसरे का हौसला बढ़ाते है। ताकि अन्य बच्चों में शिक्षा के प्रति ललक कम न हो सके। इनके आने में देर होने पर अनहोनी की आशंका पर परिजनों की सांसे टंग जाती है। चारों तरफ से पानी से घिरे होने के कारण पूरा बहाटपुर टापू बन गया है। जिसके कारण शाम के बाद सभी परिजन अपने घरों में ही कैद हो जाते है।

Also Read:- Essay on Friendship

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *