कुण्डैल में एकजुट हुआ मद्धेशिया समाज
अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुप्ता भी हुए शामिल

बलियाः अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के बैनर तले गुरुवार की देर शाम कुण्डैल स्थित मदन लाल कटरा में मद्धेशिया समाज की बैठक हुई। बैठक की शुरुआत कुलगुरु बाबा गणिनाथ जी महाराज के पूजनोत्सव से किया गया। अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने सभी से एकजुटता बनाएं रखने की अपील की। कहा कि राजीनतिक वजूद पाने के लिए पूरे वैश्य समाज को एक होना होगा।
21 को मऊ रथयात्रा के समापन पर जुटने की अपील
दिनेश गुप्ता ने पूर्वांचल के करीब 22 जनपदों में मद्धेशिया समाज के निकले सामाजिक चेतना एवं राजनीतिक जागरुकता रथ की सफलता और समाज के मिल रहे समर्थन सहयोग की विस्तार से चर्चा की। साथ ही रथ यात्रा के समापन पर 21 सितंबर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से मऊ समापन समारोह में पहुंचने की अपील किया। गणेश गुप्ता ने मद्धेशिया समाज के युवाओं में ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि वैश्य समाज कभी भी बोलने के बजाएं करने में भरोसा रखता रहा है लेकिन वर्तमान परिवेश में अपनी राजनीतिक भागीदारी पाने के लिए अब बोलने की भी आवश्यकता है। खासकर युवाओं से सामाजिक जिम्मेदारी लेने और अगुवाई करने की अपील की।
18 को बिल्थरारोड में मनायेंगे गणिनाथ पूजनोत्सव
18 सितंबर को बिल्थरारोड में होने वाले कुलगुरु संत शिरोमणी बाबा गणिनाथ जी महाराज के पूजनोत्सव समारोह में एकजुटता के साथ बड़ी संख्या में पहुंचने का मद्धेशिया समाज ने संकल्प लिया। अतिथियों का स्वागत कुण्डैल इकाई के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने किया। इस दौरान आगम मद्धेशिया, मोलन लाल गुप्ता, पशुपतिनाथ गुप्ता, गणेश गुप्ता, संजय गुप्ता, सभासद शिवमंगल गुप्ता विक्की, प्रहलाद गुप्ता, पंकज गुप्ता, जगदीश प्रसाद, अशोक गुप्ता, हेमंत गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, शिवानंद गुप्ता, संजय गुप्ता मिंटू, गौरीशंकर मद्धेशिया, अशोक गुप्ता भाऊ, चंदन मद्धेशिया, रजत मद्धेशिया, धन्नू मद्धेशिया, आरएन गुप्ता समेत बड़ी संख्या में मद्धेशिया परिवार के लोग मौजूद रहे।
युवाओं की रही मुख्य भागीदारी
बैठक को सफल बनाने में रमेश मद्धेशिया, शशिभूषण गुप्ता उर्फ मुन्ना, राजकुमार गुप्ता, चंद्रप्रकाश गुड्डू, आशिष मद्धेशिया, दीपक कुमार गोलू, अरविंद कुमार कल्लू, विजय कुमार गुप्ता, राकेश गुप्ता उर्फ छोटू, आनंद गुप्ता, माखन गुप्ता, विशाल मद्धेशिया, कृष्णा मद्धेशिया, अमित कुमार लल्लू, चिकू मद्धेशिया आदि का प्रमुख योगदान रहा। संचालन विजय मद्धेशिया ने किया।