अपनी अहमियत बताने यूपी में निकल पड़ा मद्धेशिया समाज का राजनैतिक चेतना रथ

राष्ट्रीय नेतृत्व के निगरानी में यूपी में चल रहा मद्धेशिया समाज का कारवां

यूपी के 22 जनपदों में घूम रहा संत गणिनाथ सामाजिक जागृति एवं राजनैतिक चेतना रथ
बलियाः मद्धेशिया समाज के कुलगुरु संत शिरोमणी बाबा गणिनाथ जी महाराज के नाम पर यूपी में निकला संत गणिनाथ सामाजिक जागृति एवं राजनैतिक चेतना रथ फिलहाल यूपी के 22 जनपदों के भ्रमण है। इस रथ के माध्यम से मद्धेशिया परिवार यूपी में अपनी राजनीतिक अहमियत दिखाने के लिए जागरुक हो चुका है। बाबा गणिनाथ जी महाराज के जन्मस्थली बिहार के पल्लवैया वैशाली से निकला यह रथ का कारवां यूपी के बलिया जनपद से पूरे पूर्वांचल के लिए निकल चुका है। इस राजनैतिक चेतना रथ का संचालन अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुप्ता कर रहे है। जबकि रथ के साथ ध्वजावाहक के रुप में अभामवैस के युवा कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मनीष गुप्ता जी संभाले हुए है। बलिया जनपद में रानीगंज, हल्दी, बलिया, सागरपाली फेफना, संवरा, चिलकहर, रसड़ा, नगरा, मालीपुर, अवायां, चैकियां मोड़ और बिल्थरारोड समेत दर्जनों स्थानों पर करीब 20 हजार लोगों ने रथ का स्वागत किया। रथ बलिया से देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज होते हुए पूर्वांचल के जनपदों में आगे बढ़ रही है। यूपी की राजनीति में मद्धेशिया वैश्य समाज को एक माला में पिरोने के मिशन पर निकले राजनैतिक चेतना रथ का कारवां लगातार आगे बढ़ रहा है और यूपी में इसकी ताकत बड़ी होती जा रही है। पूरे कार्यक्रम की निगरानी स्वयं अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा का राष्ट्रीय नेतृत्व कर रहा है।


राष्ट्रीय नेतृत्व के निगरानी में यूपी में चल रहा मद्धेशिया समाज का कारवां
वर्चुअल बैठक में मुख्य राष्ट्रीय संरक्षक जगन्नाथ गुप्ता बाबू जी ने दिखाई थी हरी झंडी
वैशाली बिहार से यूपी के 22 जनपदों की यात्रा पर निकले संत गणिनाथ सामाजिक जागृति एवं राजनैतिक चेतना रथ का कारवां विगत 5 सितंबर को बलिया जनपद में प्रवेश किया और बलिया से इस रथ को वर्चुअल बैठक के अभामवैस के मुख्य राष्ट्रीय संरक्षक जगन्नाथ प्रसाद गुप्ता उर्फ बाबू जी ने हरी झंडी दिखाकर किया। हरी झंडी दिखाने के साथ ही बाबू जी ने इस रथ यात्रा के सफलता की शुभकामना दी और कहा कि यूपी समेत पूरे देश में यह रथ यात्रा इतिहास रचने जा रहा है।


यूपी में विकास, परिवर्तन और उन्नति की यात्रा पर है मद्धेशिया समाजः विजय गुप्ता
अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय गुप्ता जी ने कहा कि युवा कमेटी द्वारा यूपी में मद्धेशिया समाज आत्मनिर्भरता और निडरता के साथ हम आगे बढ़ रहा है। संत गणिनाथ सामाजिक जागृति एवं राजनैतिक चेतना रथ विकास, परिवर्तन, शांति और उन्नति का रथ यात्रा है।
यूपी में नहीं रुकेगा रथ का कारवांः विनय गुप्ता
– अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा युवा कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कहा कि यूपी में पहली बार युवा कमेटी द्वारा निकला राजनैतिक चेतना रथ का पहिया कहीं नहीं रुकने वाला है। हर रुकावटों और बाधाओं का डट कर मुकाबला होगा। पूरी राष्ट्रीय कमेटी हर तरह से इस रथ के सफलता के लिए सक्रिय है।


यूपी में नया इतिहास लिख रहा मद्धेशिया समाज का राजनैतिक चेतना रथः दिनेश गुप्ता
अभामवैस यूपी के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने कहा कि यूपी के भ्रमण पर निकला राजनैतिक चेतना रथ यूपी में अब नया इतिहास लिखने जा रहा है। इस रथ यात्रा के बाद मद्धेशिया वैश्य समाज की ताकत को यूपी के साथ ही पूरा देश देख रहा है। स्पष्ट किया कि हम किसी दल के लिए प्रचार नहीं करने जा रहे है और किसी राजनीतिक दल में मिलने वाले भी नहीं है बल्कि राजनीतिक दल हमसे आकर मिलेगा। यही हमारी सबसे बड़ी सफलता होगी।

यूपी के 22 जनपदों में घूम रहा मद्धेशिया समाज का राजनैतिक चेतना रथ
अखिल भारतीय मद्धेशिया वैश्य सभा के बाबा गणिनाथ सामाजिक जागृति एवं चेतना रथ प्रथम चरण में यूपी के करीब 22 जनपदों में भ्रमण करेगा। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बिल्थरारोड के रास्ते रथ का कारवां बलिया से देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा बहराइच लखनऊ अंबेडकरनगर, जौनपुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़ मऊ और बलिया होते हुए प्रदेश के दर्जनों जनपदों में भ्रमण करेगा। प्रथम चरण के तहत रथ यात्रा आगामी 20 सितंबर तक पूर्वांचल के सभी जनपदों का भ्रमण करने के बाद संत सरयूदास जी महाराज अनाथ आश्रम करजौली मऊ पहुंचकर समाप्त होगा।

रथ यात्रा के साथ बाइक से 22 जनपदों पर निकले पंकज गुप्ता
बिहार के पल्लवैया वैशाली से यूपी के 22 जनपदों का दौरा पर निकले संत बाबा गणिनाथ सामाजिक जागृति एवं राजनैतिक चेतना रथ के साथ पंकज गुप्ता बाइक से चल रहे है। जो पूरे 22 जनपदों का बाइक से ही दौरा करेंगे। पल्लवैया सेवा आश्रम के विधि सलाहकार पंकज गुप्ता ने कहा कि बाबा के आशिर्वाद से ही प्रदेश के युवाओं मे ंउत्साह भरने के लिए वे निकले है। कहा कि संत बाबा गणिनाथ जी महाराज एक महान तपस्वी थे और उनके आशिर्वाद से युवाओं को आज भी बाबा की तरह तप, योग करने का हठ करना चाहिए। युवाओं के जोश और ऊर्जा को सही दिशा मिले तो पूरा समाज बदल जायेगा। इसी संदेश के साथ वे बाबा के आशिर्वाद से यूपी के फिलहाल 22 जनपदों का दौरा करेंगे। उसके बाद यह दौरा आगे भी बढ़ सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *